जीवन मोती
सच्चा मित्र
इस संसार में हमरे तीन मित्र होते है । इस छोटी सी कहानी को पढ़कर आप ही तय करे कि इनमें कौन हमारे लिए सही और सच्चा मित्र है ? कौरवों ने सोचा था कि उनके साथ कर्ण जैसे महान वीर योद्धा है द्रोण जैसे आचार्य हैं । इसलिए उन्होंने सोचा कि वे किसी पर भी विजय पा सकते हैं । अन्य लोगो की शक्ति और सामर्थ्य का भरोसा करते हुए वे पांडवों को सताते रहे । उन्होंने वे काम भी किए जो उन्हें नही करने चहिये थे . जो काम हम नही करना चाहिए ,उसे यदि हम करते है तो दंड का भागी बनते हैं । इस वजह से हमें कभी- कभी न्यायालय भी जाना पड़ सकता है।हम गवाही के लिए अपने प्रथम मित्र के पास जाते है । वो कहता है कि मैं घर पर बैठकर ही गवाही दूँगा किंतु अदालत नही जाऊंगा । दूसरा मित्र कहता है मैं अदालत तक चलूँगा लेकिन कमरे के भीतर नही जाऊंगा । आखिरकार हम तीसरे मित्र के पास जाते हैं । वह कहता है कि अदालत में गवाही देने भर की क्या बात है ,मैं तो तुम्हारे साथ जेल तक जाने के लिए तैयार हूँ ।
दरअसल ,सच्चा मित्र वही है जो हर वक्त में हमारा साथ निभाता है .तो आप ही निर्णय कीजिए आप कैसा मित्र बनाना या बनना चाहते है ?
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें