सुभद्राकुमारी चौहान जी का आवाहन
"सुभद्रा जी ने जब भी लिखा वीरता का रस पन्नों से होके दिलों तक बह गया . सुभद्रा जी की रचनाओं में वीरता परिलक्षित होती है .वीर रस से परिपूर्ण युवा पीढी को उनका एक आवाहन"(संकलन: रचना अंजुम)
गलबाहें हों या कृपाण
चलचितवन हो या धनुषबाण
हो रसविलास या दलितत्राण;
अब यही समस्या है दुरंत
वीरों का हो कैसा वसन्त
कह दे अतीत अब मौन त्याग
लंके तुझमें क्यों लगी आग
ऐ कुरुक्षेत्र अब जाग जाग;
बतला अपने अनुभव अनंत
वीरों का हो कैसा वसन्त
हल्दीघाटी के शिला खण्ड
ऐ दुर्ग सिंहगढ़ के प्रचंड
राणा ताना का कर घमंड;
दो जगा आज स्मृतियां ज्वलंत
वीरों का हो कैसा वसन्त
भूषण अथवा कवि चंद नहीं
बिजली भर दे वह छन्द नहीं
है कलम बंधी स्वच्छंद नहीं;
फिर हमें बताए कौन हन्त
वीरों का हो कैसा वसन्त
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें