मंगलवार, 23 सितंबर 2008

करें याद वीरों का बलिदान

  • तारा चन्द्र गुप्त 'मीडिया गुरू'
---

करें याद वीरों का बलिदान हो,
गगन पे लहराए तिरंगा.
गिरे शीश चाहे लहुलुहान हो,
गगन पे लहराए तिरंगा.
गाये तिरंगा लहराए तिरंगा
करें याद वीरों का बलिदान हो, गगन...


सत्य और अहिंसा को हमने अपनाया,
बापू, नानक, बुद्ध ने रास्ता दिखाया.
करम का सिखाये गीता ज्ञान हो,
गगन पे लहराए तिरंगा...

भूल नहीं जाना तुम झांसी वाली रानी,
आजाद, भगत सिंह जैसे वीर बलिदानी,
और भामाशाह जैसा दान हो,
गगन पे लहराए तिरंगा.

0 टिप्पणियाँ:

  © Blogger template 'Solitude' by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP