सोमवार, 4 अगस्त 2008

ओज से ओतप्रोत 'सरल'

"जीवन शहीद का व्यर्थ नहीं जाया करता"

"श्री कृष्ण सरल अपने दौर के प्रमुख क्रन्तिकारी कवि रहे हैं। उनकी कविताओ में क्रांतिकारियो का नमन है।वे क्रांति और क्रांतीकरियो के उपासक हैं। उनकी रचनाये वीरता के भावों को नए जोश और उमंग को भरती हैश्री कृष्ण सरल ने शहीदों पर खूब लिखायही उनका प्रिय विषय भी रहा है।"

(संकलन : निशांत भारती)


देते प्राणों का दान देश के हित शहीद
पूजा की सच्ची विधि वे ही अपनाते हैं
,
हम पूजा के हित थाल सजाते फूलों का
वे अपने हाथों
, अपने शीष चढ़ाते हैं ।


जो हैं शहीद, सम्मान देश का होते वे
उत्प्रेरक होतीं उनसे कई पीढ़ियॉं हैं
,
उनकी यादें, साधारण यादें नहीं कभी
यश-गौरव की मंज़िल के लिए सीढ़ियाँ हैं ।


कर्त्तव्य राष्ट्र का होता आया यह पावन
अपने शहीद वीरों का वह जयगान करे
,
सम्मान देश को दिया जिन्हांेने जीवन दे
उनकी यादों का राष्ट्र सदा सम्मान करे ।


जो देश पूजता अपने अमर शहीदों को
वह देश
, विश्व में ऊँचा आदर पाता है,
वह देश हमेशा ही धिक्कारा जाता, जो
अपने शहीद वीरों की याद भुलाता है ।


प्राणों को हमने सदा अकिंचन समझा है
सब कुछ समझा हमने धरती की माटी को
,
जिससे स्वदेश का गौरव उठे और ऊँचा
जीवित रक्खा हमने उस हर परिपाटी को ।


चुपचाप दे गए प्राण देश-धरती के हित
हैं हुए यहाँ ऐसे भी अगणित बलिदानी
,
कब खिले, झड़े कब, कोई जान नहीं पाया
उन वन-फूलों की महक न हमने पहचानी ।



यह तथ्य बहुत आवश्यक है हम सब को ही
सोचें
, खाना-पीना ही नहीं जिंद़गी है,
हम जिएँ देश के लिए, देश के लिए मरें
बन्दगी वतन की हो, वह सही बन्दगी है ।


क्या बात करें उनकी, जो अपने लिए जिए
वे हैं प्रणम्य
, जो देश-धरा के लिए मरे,
वे नहीं, मरी केवल उनकी भौतिकता ही
सदियों के सूखेपन में भी वे हरे-भरे ।


वे हैं शहीद, लगता जैसे वे यहीं-कहीं
यादों में हर दम कौंध-कौंध जाते हैं वे
,
जब कभी हमारे कदम भटकने लगते हैं
तो सही रास्ता हमको दिखलाते हैं वे ।


हमको अभीष्ट यदि, बलिदानी फिर पैदा होंगी
बलिदान हुए जो
, उनको नहीं भुलाएँ हम,
सिर देने वालों की पंक्तियाँ खड़ी होंगी
उनकी यादें साँसों पर अगर झुलाएँ हम।


जीवन शहीद का व्यर्थ नहीं जाया करता
म़र रहे राष्ट्र को वह जीवन दे जाता है
,
जो किसी शत्रु के लिए प्रलय बन सकता है
वह जन-जन को ऐसा यौवन दे जाता है।


(श्री कृष्ण "सरल":१९१९-२०००)


2 टिप्पणियाँ:

karmowala 10 अगस्त 2008 को 3:09 am बजे  

इस रचना के जितना उथान तो अभी बहुत दूर है सदा स्मरणीय
जय हिंद जय जवान जय बलिदानी

Unknown 3 नवंबर 2009 को 2:48 am बजे  

Dear Amit k sagar ji,
i will apriciate,if you will upload some poem from Kranti Ganga.

BR
Pradhyot Shrivastava
Ashok Nagar

  © Blogger template 'Solitude' by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP